सिंदरी नगर में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस धूम धाम से मनाई गई.

सिंदरी 06 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम पूर्व पार्षद के कार्यालय शहरपूरा में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गयी. तत्पश्चात टीवी पर राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नाड्डा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन सुना और देखा गया.

सम्बोधन सुनने के बाद भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 1980 में भाजपा की स्थापना हुई थी और अटल बिहारी वाजपई प्रथम अध्यक्ष बनाए गये थे. कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण आज भाजपा केन्द्र में सरकार मे है और कई राज्यों मे भी भाजपा की सरकार है.

कार्यक्रम के बाद आपस में एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर बधाई दी गयी.

इस कार्यक्रम मे जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी,सुमन चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकास बाउरी,भाजपा के नगर उपाध्यक्ष मनीष सिन्हा, विजय नाहा, अणिमा सिंह, इन्द्रजीत सिंह, नकुल सिंह,जितेन्द्र शर्मा,कुमार राजेश,गोपी पाल,जितेन्द्र सिंह,लीलावती देवी,रिना देवी,उषा देवी,राजू खान,राम विलास सिंह,लालन प्रसाद, रिमझिम पाठक इत्यादि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे.