पुलिस पर हमला मामलें में तीन अभियुक्तों को भेजा गया जेल

राजगंज : मंगलवार को राजगंज थाना क्षेत्र स्थित राजगंज बाजार में आरोपियों की गिरफ्तारी करने गए पुलिस पर हमला मामलें में बुधवार को राजगंज पुलिस ने राजगंज थाना कांड संख्या 29/19 दर्ज कर तीन अभियुक्तों को जेल भेजा. तीनों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 323, 341, 342, 353, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.

पुलिस ने कुंदन चौरसिया को पुलिस की गिरफ्त से फरार करवाने के आरोप में उसके पिता बिजय चौरसिया, माता सुनीता देवी, पड़ोसी मंजीत चौरसिया व गल्ली कुल्हि निवासी अजित कुमार दे को आरोपी बनाया हैं.

वही पड़ोसी मंजीत चौरसिया की धर्म पत्नी नेहा कुमारी चौरसिया ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं, उसने आवेदन में लिखा है कि पुलिस आधी रात 12 बजे उसके निर्दोष पति को पूछताछ के बहाने घर से उठा कर ले गई और उसे झूठे मामलें में फंसा कर जेल भेज दिया व एक अभियुक्त समर तिवारी जो कि कुंदन का भाड़ेदार हैं और मामलें में शामिल था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. लेकिन उसे देर रात छोड़ दिया गया.