नहाने के दौरान दो नबालिक बहनों की सरकारी डोभा में डुबने से मौत

तोपचाँची (शकील तारा) : सरकारी डोभा में नहाने के दौरान डुबने से दो नबालिक सगी बहनो की मौत हो गई. घटना तोपचाँची थाना क्षेत्र के दुमदुमी पंचायत अंतर्गत नरकोपी गाँव के मोहली टोला में घटी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार लगभग 11 बजे दिन को दिनेश महतो की दोनो बेटियां स्वीटी कुमारी 12 एवं सीमा कुमारी 10 (सगी बहन) अपनी आठ वर्षिय फुफेरी बहन के साथ अपने घर के पीछे कुछ दुरी पर खेत में बने डोभा मे नहाने गई थी.

नहाने के क्रम मे ही दोनो दस फीट गहरे पानी से भरे डोभा मे डुब गई.

दोनो बहनो को डुबते देख उसके साथ गई तीसरी बच्ची शोर मचाने लगी जिससे कुछ दुरी पर घेरावन के लिए झांङी काट रहे कुछ लोगो ने दोनो बहनो को पानी से भरे डोभा के अंदर से ढ़ुंड कर निकाला जहां से दोनो को तोपचाँची अस्पताल लेकर गया जहाँ किसी डाक्टर के उपलब्ध नही रहने पर 108 एंबुलेंस से पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया. लेकिन दोनो बहनो को बचाया नही जा सका.  

इधर एक ही घर में दो सगी बहनो की मौत की खबर सुनकर पुरा नरकोपी गाँव में मातम छा गया.

मृतक बच्चियों के संबध मे बताया जाता है कि वे लोग तीन भाई बहनो मे  दोनो बहने बङी थी और एक 7 वर्षिय  छोटा भाई है. बङी बहन स्वीटी कक्षा 6 एवं सीमा कक्षा 4 की छात्रा थी.  

वहीँ पिता दिनेश महतो खेती बाङी एवं मजदूरी का काम करता है. इधर जैसे ही दोनो बहनों की लाश उसके घर पहुँची तो इस हृदय विदारक घटना से पुरा गाँव मर्माहत हो उठा और उसके घरवालो के उपर दुखो का पहाड़ टूट पङा.

इस आकस्मिक घटना से घरवालो का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सुचना पाकर आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव संतोष महतो एवं  प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र महतो शोक संतप्त परिजनो के घर पहुँच  सांत्वना देते दिखे.