रास्ता भटके दो बच्चो को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया

रिपोर्ट- बंटी झा
मैथन:- मुझे घर जाना है, मैं घर का रास्ता भूल गया हूँ, मुझे मम्मी के पास जाना है. कुछ इसी तरह से दो मासूम भाई बहन सड़क के किनारे बैठ कर रो रहे थे. रोते हुए बच्चों को देखते ही स्तानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना मैथन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बच्चों के पास पहुँची और दोनों को सुरक्षित थाना ले आई. घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी दुगन टोपनो ने बताया कि सूचना मिली कि दो बच्चे आदित्य कुमार(6) और अनामिका(2) संजय चौक के समीप एक गुमटी के पास बैठ कर रो रहे हैं. सूचना मिलते ही बच्चों को सुरक्षित थाना लाया गया. बच्चे इतने घबराये हुए थे कि वह लोग कुछ भी बता नहीं शक रहे थे. इसके बाद उन्होंने आस पास पूछताछ की और पंचायत के मुखिया को भी घटना की जानकारी दी. मूखूया सपन मंडल की मदद से यह पता लगाया कि बच्चे अपनी माँ के साथ पटना से मैथन संजय चौक स्थित अपने नानी घर छठ पर्व मनाने आये थे. गुरुवार की सुबह वह घर से निकले और रास्ता भटक कर संजय चौक पहुँच गये और घर का रास्ता भूल गये. बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना देकर उन्हें थाना बुलाया गया. बच्चों की नानी बारहो देवी और माँ सरस्वती देवी थाना पहुँचे और थाना प्रभारी ने मुखिया की उपस्थिति में दोनों बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.