शत प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश के खिलाफ, संयुक्त मोर्चा द्वारा शत प्रतिशत बंदी का ऐलान।

रिपोर्ट - बंटी झा

पंचेत :- सरकार द्वारा खनन क्षेत्र में शत प्रतिशत एफडीआइ लागू किए जाने के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना प्रांगण में किया गेट मीटिंग. जिस का संचालन लक्ष्मी नारायण दास ने किया. इंटक, सीटू, एटक, जनता मजदूर संघ कुंती गुट,जनता मजदूर संघ बच्चा गुट, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन आदी कई दल शामिल थे. 24 सिंतबर को होने वाले हड़ताल को संयुक्त मोर्चा ने सफल बनाने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा केंद्र सरकार ने कोयला क्षेत्र को शत प्रतिशत विदेशी कंपनियों को बेचने का मन बना लिया है. जिसे  हम कोयला मजदूर हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे. 24 सितंबर को चट्टानी एकता दिखाकर यह साबित कर देना है. पूरी एकजुटता के साथ सरकार की इस नीति  का विरोध करेंगे. संयुक्त मोर्चा ने साफ शब्दों में कहा शत प्रतिशत एफडीएई के बदले शत प्रतिशत बंदी करेंगे.

  साथ ही वक्ताओं ने कहा संयुक्त मोर्चा अगर संयुक्त रहे  तो बोनस एक लाख बीस हजार लेंगे.