युवा एकता मंच ने निकाला पदयात्रा, पिलरयुक्त ओवरब्रिज की मांग

धनबाद- तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को युवा एकता मंच के बैनर तले मानटाड से सुभाष चौक तक पदयात्रा निकाला गया. सर्वप्रथम मानटांड मोड़ पर स्व विनोद बिहारी महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.  

इस जुलूस का नेतृत्व युवा एकता मंच के अध्यक्ष सदानंद महतो तथा पूर्व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो ने किया. यह जुलूस एनएचआई के द्वारा तोपचांची बाजार में बन रहे ओवरब्रिज को पिलर युक्त मांग को लेकर किया गया.  

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो तथा विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय मंटू महतो थे. आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि ओवरब्रिज पिलर युक्त बनता है,तो ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा तथा तोपचांची बाजार भी बचेगा.

इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो ने कहा कि एनएचआई का काम को रोकेंगे तथा जनता हित में काम करना होगा अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. इस कार्यक्रम का अध्यक्षता गीता देवी ने किया तथा संचालन युवा एकता मंच के अध्यक्ष, धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र ठाकुर ने किया.

इस अवसर पर रमेश जसवाल, लक्ष्मण राय, रखाव धीवर, अमर धीवर, चंद शेखर महतो, मुखिया समरी  देवी, कृष्णा धीवर, धीरेंद्र राम, राहुल भारती, झूलन भारती, रेखा देवी, रीना देवी, आरती देवी संगीता देवी, मनीषा देवी, उर्मिला देवी, प्रतिमा कुमारी, डोली देवी,  सुखदेव दास, सहदेव  महतो आदि मौजूद थे.