JAC ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा किया स्थगित, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फैसला

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित कर दिया है. JAC की तरफ से सभी स्कूल कॉलेज को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है. CBSE और ICSE के बाद जैक ने कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया है.

जैक ने नोटिस जारी कर कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है.

1 जून की परीक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की जाएगी. उसमें परीक्षा की नई तारिख से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे. परीक्षा की नई तिथि से 15 दिन पहले परीक्षार्थियों को इसकी सूचना दी जाएगी.  

Web Title : JAC POSTPONES MATRICULATION AND INTER EXAMS, DECIDES IN VIEW OF RISING CORONA CASES

Post Tags: