बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का जन्मदिन आज, जानिए क्या है इस एक्ट्रेस का रियल नाम

बॉलीवुड की सेक्स सिंबल मल्लिका शेरावत का आज जन्मदिन है. किसी समय में मॉडल रहीं मल्लिका आज की तारीफ में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. 24 अक्टूबर 1978 में जन्मीं मल्लिका आज 38वां जन्मदिन मनाएंगी.

कम ही लोग जानते हैं कि जाट परिवार में जन्मीं मल्लिका को फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी थी. मल्लिका शेरावत का नाम रीमा लांबा हुआ करता था. मगर बाकी एक्ट्रेसेस के साथ कहीं ये नाम न मिलता जुलता न लगे, इसलिए रीमा लांबा फिल्मी परदे पर बन गईं मल्लिका शेरावत.

´शेरावत´ मल्लिका की मां का सरनेम है. चूंकि फिल्मी दुनिया में करियर बनाने में मल्लिका की मां ने ही उनका सपोर्ट किया था इसलिए वो अपनी मां के उपनाम का इस्तेमाल करती हैं. मल्लिका शेरावत की शिक्षा दिल्ली में हुई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से उन्होंने फिलोसॉफी में डिग्री ली है.

हिन्दी फिल्मों में मल्लिका शेरावत की शुरुआत सेक्स सिंबल के तौर पर हुई थी. 2003 में आई फिल्म ´ख्वाहिश´ और 2004 में आई फिल्म ´मर्डर´ का नाम इनमें शुमार हैं.

हालांकि ´मर्डर´ को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी. इसके बाद मल्लिका 2006 में आई फिल्म ´प्यार के साइड इफेक्ट्स´ में नजर आईं. इसे समीक्षकों ने सराहा भी था. इसके बाद मल्लिका ´आप का सुरुर-द रियल लव स्टोरी´, ´वेलकम (2007), डबल धमाल (2011) जैसी फिल्मों में नजर आईं. ´वेलकम´ को बड़ी सफलता मिली.

मल्लिका हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं. ´हिस्स´ और ´पॉलिटिक्स ऑफ लव´ और ´द मिथ´ के नाम इनमें शामिल हैं. हिन्दी फिल्म सिनेमा में कुछ ही एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. यह भी एक कारण था कि मल्लिका को दुनियाभर में पहचान मिली.

तीन सालों से पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट 

मल्लिका शेरावत पिछले तीन सालों से पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिरेल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही हैं. सिरेल ऑग्जनफैन्स और मल्लिका की मुलाकात उनके एक कॉमन दोस्त ने ही करवाई थी. पिछले साल खबर मिली थी कि मल्लिका अपने फ्रेंच ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेबी प्लान कर रही हैं और वो उनके बच्चे की मां बनना चाहती हैं.

इस बार वैलेंटाइन डे पर सिरेल ने मल्लिका को एक लग्जरी कार सहित कई गिफ्ट दिए जिससे मल्ल‍िका की खुशी का ठिकाना नहीं था. मल्लिका ने अपने इस रिश्ते को पिछले साल मार्च में टि्वटर पर एक पोस्ट के जरिए स्वीकार किया था.

गुपचुप शादी की भी हैं खबरें 

ऐसी भी खबर थी कि मल्लिका ने पेरिस में  ऑग्जनफैन्स से गुपचुप शादी कर ली है, और इस शादी को सीक्रेट रखा गया था. लेकिन इसके बाद में मल्लिका ने इस बात से साफ इंकार कर दिया. मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 में दोनों का तलाक भी हो गया था.


Web Title : TODAY IS THE BIRTHDAY OF BOLLYWOOD ACTRESS MALLIKA SHERAWAT