रिलीज हुआ सेटेलाइट शंकर का दमदार TRAILER, देश को जोड़ता दिखा एक सैनिक

नई दिल्ली: अभिनेता सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्‍म सेटेलाइट शंकर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. कुछ देर पहले ही यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर सामने आया है. कई बार रिलीज डेट के बदलाव के बाद अब फिल्म फाइनली बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर का काफी दमदार है.  

इस ट्रेलर में कश्मीर की वादियों से लेकर बॉर्डर के तनाव तो नजर आ ही रहे हैं साथ ही देश के अंदर का बिखराव भी दिखाया जा रहा है. वहीं लोगों के बीच की इसी दूरी और कडवाहट को दूर करने की कोशिश करता दिख रहा है एक सैनिक ´सेटेलाइट शंकर´. देखिए यह ट्रेलर.. .

´सेटेलाइट शंकर´ नाम के इस लीड किरदार को निभा रहे हैं आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली गौरतलब है कि अब तक फिल्‍म के कई पोस्‍टर और टीजर को रिलीज किया जा चुका है, जिन्‍हें फैंस ने खूब पसंद किया है. वहीं अब यह ट्रेलर भी लोगों का दिल जीत रहा है.

इस फिल्म को इरफान कमल ने डायरेक्ट किया है. मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सूरज के अपोजिट एक्ट्रेस मेघा आकाश नजर आ रही हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 15 नवंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है.

Web Title : RELEASED SATELLITE SHANKARS POWERFUL TRAILER, SHOWING A SOLDIER CONNECTING THE COUNTRY

Post Tags: