होली के खुमार डूबे खेसारीलाल यादव, वीडियो हुआ वायरल

यूपी-बिहार में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. महीनों पहले से इस दिन को लेकर खास तैयारियां की जाती हैं. त्योहार की इस तैयारी में रंग जमाते हैं गाने और वो भी भोजपुरी इंडस्ट्री के ´सलमान´ खेसारी लाल यादव के. इनके गाने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं और होली सॉन्ग की बात हो तो कहने ही क्या.

अभी होली को पूरा एक महीना बाकी है और अभी से खेसारी के होली वाले गाने यूट्यूब पर छाए हुए हैं. ´भतार आईहें होली के बाद´ नाम का गाना इस वक्त यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. आंकड़ों की मानें तो इसे अबतक दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. प्यारे लाल कवि के लिखे इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है.

वैसे खेसारी का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अपने ज्यादातर गाने खुद ही गाते हैं. वीडियो की बात करें तो इसमें खेसारी के साथ तनुश्री चटर्जी नजर आ रही हैं. इसके अलावा ये वीडियो होली के रंगों में रंगी है. इस गाने को देखेंगे और सुनेंगे तो पाएंगे कि इसे संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म ´साजन´ के गाने ´देखा है पहली बार´ की तर्ज पर बनाया गया है.

Web Title : KHESARI LAL YADAV HOLI BHOJPURI SONG VIRAL BHATAR AIEHE HOLI KE BAAD

Post Tags: