मुंबई : देश भर में एक महिला कॉमेडियन के रूप में अपनी एक मजबूत पहचान बनाने वाली भारती सिंह ने रविवार को बड़े ही धूमधाम से शादी कर ली है. उनके तमाम फैंस उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं.
यह ख़बर तो बहुत पहले आ गयी थी कि मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह शादी कर रही हैं और भारती ने हर्ष लिम्बचिया के रूप में अपना जीवनसाथी चुन लिया है. शादी के मौके पर भारती दुल्हन के जोड़े में बेहद प्यारी लग रही थीं.
टीवी जगत के कई सेलिब्रिटीज भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया की शादी के जश्न में शामिल हुए. अपनी शादी की रस्मों को एंज्वॉय करते हुए भारती ने खूब ठुमके लगाए. सोशल मीडिया में इन दोनों की कई तस्वीरें दिन भर वाइरल होती रहीं!
भारती हर मौके को खूब इंजॉय करती नज़र आईं. यह शादी गोवा में बड़े ही ट्रेडिशनल अंदाज़ में हुआ.