कोरोना : पहना हुआ मास्क घर न ले जाएं, हो सकता है खतरनाक

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जो लोग एक बार मास्क का इस्तेमाल कर चुके हैं, तो उनकी ही यह जिम्मेवारी है कि सुरक्षित तरीके से मास्क का डिस्पोजल भी करें. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

लोग एक बार मास्क पहनकर घर में ही रख रहे हैं, कुछ लोग तो दुबारा उसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ऐसे में एक बार इस्तेमाल किए जाने के बाद दुबारा इस्तेमाल करना ज्यादा खतरनाक है. पटना नगर निगम घर-घर से उपयोग हो चुके मास्क का संग्रह करेगा. इसके लिए पीले रंग का थैला सफाई कर्मियों को दिया जाएगा. लेकिन जबतक घरों से बेकार मास्क का संग्रह शुरू नहीं हो जाता है या उसका सही तरीके से डिस्पोजल नहीं होता तबतक यह खतरनाक है.

पीएमसीएच के मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरडी सिंह ने बताया कि एक तो स्वस्थ लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. जिन्हें सर्दी-खांसी है उन्हें घर के अंदर और बाहर रहने पर पहनना है. अगर एक बार मास्क पहन चुके हैं और उसका इस्तेमाल दुबारा कर रहे हैं तो वह ज्यादा खतरनाक है. एक बार पहनकर उसे घर में नहीं छोड़ें. उपयोग हो चुके मास्क को जला दें या घर से दूर ऐसी जगह रखें, जहां से उससे संपर्क नहीं हो. डॉ. आरडी सिंह ने कहा कि अभी के इस नाजुक समय में लोगों को अपने घर में ही रहना चाहिए. जिस प्रकार जनता कर्फ्यू रविवार को सफल हुआ है, यह अच्छी बात है लेकिन इससे समस्या खत्म नहीं हो गया है बल्कि इस जनता कर्फ्यू को लगातार कम से कम 31 मार्च तक जारी रखना है.

सरकार ने तय की मास्क और सैनिटाइजर की कीमत पटना. बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से प्राप्त पत्र के अनुसार केंद्र सरकार ने थ्री प्लाई सर्जिकल मास्क की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क और दो प्लाई सर्जिकल मास्क की कीमत 8 रुपये रखा है. वहीं, 200 एमएल हैंड सैनिटाइजर की अधिकतम कीमत 100 रुपये निर्धारित किया गया है. मास्क व सैनेटाइजर की निर्धारित कीमत 30 जून 2020 तक के लिए प्रभावी होगा.

वहीं, बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने कहा कि उनके केंद्रीय संगठन ने निर्धारित कीमत को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बातों को उठाया है. केंद्रीय संगठन के अध्यक्ष जे शिंदे ने मांग की है कि पूर्व का स्टॉक क्लियर होने के बाद ही नए निर्धारित कीमत पर इनकी बिक्री सुनिश्चित की जाए.



Web Title : CORONA : DONT TAKE WORN MASKS HOME, MAYBE DANGEROUS

Post Tags: