अगर आपके नाक से भी आता है खून तो अपनाये ये घरेलू नुस्खें

बदलते मौसम के साथ आमतौर पर नजला, सर्दी-जुकाम जैसे रोग सभी को हो जाते है. गर्मी के मौसम में कई बार बिना किसी खास वजह के नाक से खून बहने लगता है जिसे आम भाषा में नकसीर फूटना कहा जाता है, बहुत ज्यादा गर्मी में या फिर देर तक धूप में चलने-फिरने से ये समस्या हो जाती है, ज्यादा मसालेदार खाने खाने से भी नकसीर फूट सकती है.
(1) रूई के फाहों को ठंड पानी में भीगे कर नाक पर रखें. आप पहले ही रूई के छोटे-छोटे फाहों को पानी में भिगोकर फ्रीजर में रख लें. इनसे सिकाई करने से बहुत जल्दी राहत मिलती है.
(2) माजूफल को बारीक़ से पीसकर सुंघाने से भी नकसीर बंद हो जाती है.
(3) चार आंवला उबालकर शुद्ध घी में भून लें और सिर पर लेप कर दें, इससे गर्मी की वजह से नाक से अपने वाला खून आसानी से बंद हो जाता है.
(4) सुहागे को थोडे-से पानी में घोलकर नाक पर लेप करें, नकसीर बहुत आसानी से बंद हो जाएगी.
(5) अगर आप नींबू के रस की कुछ बूंदें नाक में डालें, तो खून आना स्वतः बंद हो जाएगा. नाक पर चंदन का लेप करें.
(6) मेहंदी की ताजा पत्तियां पीसकर तलवों में लगाने से भी नकसीर बहुत आसानी से बंद हो जाती है.

Web Title : IF YOUR NOSE COMES FROM BLOOD SO THEY ADOPTED DOMESTIC NUSKHEN

Post Tags: