इन 3 स्‍पेशल स्‍क्रब से फेस के हेयर घर बैठे हटाएं

क्या आपके चेहरे पर बाल हैं?

बालों ने चेहरे की खूबसूरती खराब कर दी हैं? 

इसके चलते अक्सर शर्मिंदगी महसूस होती है?

इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर वैक्सिंग और थ्रेडिंग करवाती हैं. यहां तक कि कुछ महिलाएं इसे हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती हैं. लेकिन यह ट्रीटमेंट बहुत ज्‍यादा महंगा होने के कारण हर कोई इसे नहीं करवा पाता है. अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि अगर आप चाहें तो इन्हें घर पर ही मौजूद चीजों से स्‍क्रब बनाकर आसानी से हटा सकती है. इन स्‍क्रब की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इससे आपकी त्वचा को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. हालांकि इन्‍हें वैक्सिंग और थ्रेडिंग से हटाया जा सकता है, लेकिन कुछ समय बाद यह फिर से आ जाते हैं. लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि लंबे समय तक इन्हें दूर रखने के लिए होममेड और नेचुरल तरीके ज्यादा कारगर होते हैं. जी हां चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए घर में आसानी से उपलब्‍ध चीजों से बने स्‍क्रब सबसे ज्‍यादा प्रभावी होते है. आइए इन उपायों के बारे में विस्‍तार से जानें-

संतरे के छिलके केे पाउडर का स्‍क्रब  

सामग्री

चंदन पाउडर- 1 चम्‍मच 

संतरे के छिलके का पाउडर- 1 चम्‍मच 

हरे मूंग का पाउडर- 1 चम्‍मच 

गुलाब जल- 1 चम्‍मच 

नींबू का रस- 1 चम्‍मच 

बनाने और लगाने का तरीका 

इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.

फिर इसे अपने चेहरे पर लगाए.  

15 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें, ड्राई होने के बाद इसे अंगुलियों से धीरे-धीरे गोल घुमाते और मसाज करते हुए हटा दें.  

कलौंजी स्क्रब

सामग्री

स्किम्ड मिल्क या कच्चा दूध- 2 चम्‍मच 

कलौंजी के बीज- 1 बड़ा चम्‍मच 

शहद और ओट्स पाउडर- आवश्‍यकतानुसार

बनाने और लगाने का तरीका

सबसे पहले कलौंजी को दूध में भिगोकर, 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ताकि कलौंजी के बीज मुलायम हो जाएं.

फिर इसमें ओट्स पाउडर और शहद मिलाएं.

आपका स्‍क्रब तैयार है. आप इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें.

सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करते हुए और स्‍क्रब को हटा लें.  

चीनी का स्‍क्रब 

सामग्री 

दानेदार चीनी- 2 कप 

नींबू का रस- 1/4 कप 

स्ट्रिप्स

बटर नाइफ

बनाने और लगाने का तरीका

सबसे पहले चीनी में नींबू का रस मिलाएं.

इन्हें अच्छे से मिलाकर एक पतीले में तब तक गरम करें, जब तक कि चीनी गाढ़ी न हो जाए.

अब इसे आंच से उतारकर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं.

इसे किसी हिट प्रूफ कंटेनर में स्टोर करें.

इस पेस्‍ट को होंठ के ऊपर, चिन और बालों वाली जगह पर लगाएं और स्ट्रिप्‍स की हेल्‍प से इसे खींचकर निकाल लें.

आपको बता दें कि ये उपाय हफ्ते में एक बार किया जा सकता है. और सबसे अच्‍छी बात ये सारे ही उपाय बेहद आसान और प्रभावी हैं और चूंकि ये पूरी तरह से नेचुरल हैं, इसलिए चेहरे पर इनका कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होता है.


Web Title : REMOVE THE FACE HAIR FROM THESE 3 SPECIAL CRUSTS SITTING AT HOME

Post Tags: