बप्पा के विसर्जन के दौरान अलग अलग जगह कई हादसे, 13 लोगों की डूबने से मौत


महाराष्ट्र: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेश उत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन (Ganesh Immersion) के दौरान पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगह 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि पांच लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव संपन्न तो हो गया, लेकिन जाते-जाते हादसे के बाद माहौल गमगीन हो गया.  

विसर्जन के दौरान रत्नागिरी में तीन, नासिक, सिंधुदुर्ग, सतारा जिलों में दो-दो, ठाणे में एक धुले, बुलढाणा और भंडारा जिलों में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा विसर्जन के लिए गए करीब 5 अन्य लोग लापता हैं और उनके भी डूबने की आशंका है. गणेश चतुर्थी के साथ दो सितंबर को गणपति उत्सव शुरू हुआ था.

प्रतिमा विसर्जन के लिए मुंबई महानगर,राज्य की सांस्कृतिक राजधानी पुणे के विभिन्न मंडलों और प्रदेश के अन्य हिस्सों में ढोल-ताशों के साथ श्रद्धालुओं ने पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ झांकियां निकालीं. मुंबई में गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क, जुहू, वर्सोवा और मार्वे बीच तथा कई तालाबों सहित 129 स्थानों पर प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.

Web Title : 13 PEOPLE DROWNED IN SEPARATE INCIDENTS DURING BAPPAS IMMERSION

Post Tags: