अंडमान और निकोबार में 6 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सुचना नहीं

नई दिल्‍ली : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार को बड़ी स्‍तर का भूकंप आया है. गुरुवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल में 6. 0 मापी गई है. शुरुआती सूचना के अनुसार अभी इस भूकंप से किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि इससे इलाके में अफरातफरी मच गई.

बता दें कि इससे पहले पिछले साल 22 दिसंबर को इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बाद आए भूकंप और सुनामी में करीब 430 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद कुछ दिन बाद दोबारा पापुआ बैराट प्रांत में भी 6. 1 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे. मौसम विभाग के अधिकारी के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र मनोक्वारी शहर में 26 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था.

वहीं, पूर्वी इंडोनेशियाई प्रांत वेस्ट पापुआ में 28 दिसंबर को 5. 8 तीव्रता का भूकंप आया. डोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि भूकंप से फिलहाल बड़ी क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि भूकंप से भगदड़ मच गई. लोग अपने घरों से बाहर भाग रहे थे. झटके पांच मिनट तक दर्ज किए गए.  

Web Title : 6 RICHTER SCALE EARTHQUAKE HITS ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS TODAY

Post Tags: