69 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  केवड़िया में गुरुदेश्वर दत्त मंदिर में की पूजा अर्चना 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. देशभर में उनके समर्थक और चहेते उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. इस साल भी जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं. यहां वो केवड़िया में गुरुदेश्वर दत्त मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने वहां के कार्यों का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर नेताओं ने दीं शुभकामनाएं, सोनिया गांधी ने की लंबी उम्र की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया में एक सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज जल सागर और जन सागर का मिलन हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति हमारे लिए अराध्य है, आभूषण है और गहना है. इसे हर हाल में बचाना है. उन्होंने कहा कि हम नए भारत का संकल्प पूरा करेंगे. आज तलाबों और नदियों की सफाई का काम हो रहा है.

पीएम मोदी की सभा की बड़ी बातें

-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए 23 लाख लोग आए

-जल जंगल और जमीन को प्लास्टिक से मुक्त करने की कोशिश

-हर नागरिक प्लास्टिक छोड़ने का संकल्प ले

-एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देश देख रहा

-जो काम अधूरे थे उसे पूरा कर रहा हिंदुस्तान

-बीते 100 दिन में प्रतिबद्धता की ओर बढ़ रहा

-जम्मू कश्मीर में विश्वास और विकास की नई धराएं बहाएंगे

-सरदार पटेल की प्रेरणा से अनुच्छेद 370 हटाने में कामयाब हुए

-जम्मू कश्मीर के लोगों ने 70 साल तक भेदभाव झेला

-आज ही के दिन हैदराबाद का विलय हुआ था

-नर्मदा का पानी पारस है जो मिट्टी को सोना बना देता है

- पांच दशक तक सिर्फ 26फीसदी जल

-सिंचाई से गुजरात के किसानों को बहुत फायदा

-हर घर जल के लक्ष्य को हासिल करना है

-गुजरात में हो रहे प्रयोगों को देश में आगे बढ़ाना है

-रोरो फेरी से पर्यावारण की रक्षा हुई

-छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा पूजा की. 101 पंडितों ने मंत्रोच्चार किया उसके बाद पीएम मोदी ने नर्मदा की आरती की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली लौटने से पहले पीएम मोदी अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेंगे. दरअसल पीएम मोदी पहले ही मां से मिलने जाने वाले थे

पीएम मोदी 17 सितंबर के दिन ही 1950 को गुजरात के एक छोटे से गांव बड़नगर में पैदा हुए थे. स्वतंत्र भारत में पैदा हुए नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के चर्चित नेताओं में से एक हैं. दुनियाभर में लाखों लोग उनको चाहने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर क्या करते हैं और कैसे मनाते हैं.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उत्साह से पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में पीएम मोदी के एक चाहने वाले ने मंदिर में 1. 25 KG का सोने का मुकुट चढ़ाया है. अरविंद सिंह नाम के शख्स ने मुकुट चढ़ाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने संकल्प लिया था कि मोदी जी जब दोबारा पीएम बनेंगे तो मुकुट चढ़ाएंगे.

Web Title : 69 YEAR OLD PRIME MINISTER NARENDRA MODI WORSHIPS AT GURUDESHWAR DUTT TEMPLE IN KEWDIA

Post Tags: