अयोध्या पर सुबह 10: 30 बजे फैसला, दोनों पक्ष के पक्षकारों ने कहा जो फैसला आएगा उसका होगा पालन

नई दिल्ली. अयोध्या पर फैसले की घड़ी आ गई है. एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट शनिवार को अयोध्या पर अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले शुक्रवार को दिन में ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर कानून व्यवस्था पर बात की थी.

जानकारी के मुताबिक, सुबह 10. 30 बजे से सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला पढ़ना शुरू करेगा. इस बीच, देश के सबसे चर्चित इस केस से जुड़े सभी पक्षों ने शांति की अपील की है. सभी का कहना है कि फैसला कुछ भी आए, इसे हार या जीत के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए.

गौरतलब है देश के इस सबसे बहुचर्चित फैसले पर देश -दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. अयोध्या फैसले के मद्देनजर देशभर में सुरक्षाव्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है. देशभर में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. अयोध्या का मामला काफी संवेदनशील है इसलिए फैसले की घड़ी नजदीक आने के साथ ही दोनों ही धर्मों के धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इस मामले को लेकर दोनों पक्षों से जुडे़ पक्षकारों ने भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आएगा उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा और उन्होंने लोगों से अपील की है कि जीत में उन्माद न करें और हार का किसी भी रूप में आक्रोश व्यक्त न करें. सुप्रीम कोर्ट में 40 दिनों तक हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने अपनी-अपनी तरफ से दलीलें पेश की. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

गृह मंत्रालय ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ की सरकार से अयोध्या में सभी सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया था. अयोध्या को फैसले के मद्देनजर अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

Web Title : AYODHYA TO BE DECIDED AT 10:30 A.M., BOTH SIDES SAY DECISION WILL BE FOLLOWED

Post Tags: