Bharat Jodo Yatra: गुरु नानक जयंती पर पगड़ी पहन गुरुद्वारा पहुंचे राहुल, बोले- यात्रा नहीं रोक सकती कोई ताकत

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले गुरुद्वारा पहुंचे. गुरु नानक जयंती पर वह नांदेड़ जिले के गुरुद्वारा यादगार बाबा जोरावर सिंह फतेज सिंह जी पहुंचे और प्रार्थना की. इस दौरान राहुल गांधी ने केसरिया पगड़ी भी पहनी. कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया कि गुरुद्वारे में राहुल गांधी ने सद्भाव व समानता के लिए प्रार्थना की.  

बता दें, राहुल गांधी सोमवार को तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचे थे. यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह गुरुद्वारा पहुंच गए. पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गुरुद्वारे से हुई. इसके बाद यह यात्रा बिलोली जिले के अटकली में रुकेगी. शाम चार बजे यात्रा फिर से शुरू होगी, जो सात बजे भोपाला में रुकेगी. वहीं यात्रा का रात्रि प्रवास बिलोली के गोदावरी मनार शुगर फैक्ट्री मैदान में होगा.  

15 दिनों तक महाराष्ट्र में रहेगी यात्रा 

बता दें, इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने मशाल के साथ महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश किया था. उन्होंने कहा था कि अगले 15 दिनों के महाराष्ट्र प्रवास के दौरान वह राज्य के लोगों से मिलेंगे और उनके दर्द को सुनेंगे. उन्होंने कहा, कोई भी ताकत उनकी 61 दिन पुरानी यात्रा को रोक नहीं सकती है.

Web Title : BHARAT JODO YATRA: NO POWER CAN STOP YATRA, SAYS RAHUL GANDHI WEARING TURBAN ON GURU NANAK JAYANTI

Post Tags: