विदेश फंडिंग मामला : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर के आवास पर सीबीआई का छापा

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर के घर पर गुरुवार को सीबीआई ने छापेमारी की. यह छापेमारी इनसे जुड़े एनजीओ लॉयर्स कलेक्टिव द्वारा विदेशी फंड जुटाने के लिए कानूनों के उल्लंघन के आरोपों के तहत की गई.   

दिल्ली और मुंबई में इस मामले को लेकर यह छापेमारी की गई. इस एनजीओ के खिलाफ 13 जून 2019 को मुंबई में मामला दर्ज किया था. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में एनजीओ पर आपराधिक षड़यंत्र, क्रिमिनल बीच ऑफ ट्रस्ट, धोखाधड़ी, एफसीआरए कानूनों के तहत गलत जानकारी देना और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आपराधिक कदाचार का मामला  है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मई महीने में इस मामले में एक नोटिस भी जारी किया था.   सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस फॉरेन कॉन्ट्रिब्यून रेग्यूलेशन एक्ट के उल्लंघन को लेकर याचिकाकर्ता लॉयर्स वॉयस की याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया था.   

इंदिरा जयसिंह ने सीबीआई की इस कार्रवाई पर कहा, ´मिस्टर ग्रोवर और मुझे हमारे द्वारा मानवाधिकार के लिए किए गए कामों को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. ´

Web Title : CBI RAIDS IN NGO LAWYERS COLLECTIVE CONNECTION WITH FCRA VIOLATION CASE

Post Tags: