6000 रुपये की शर्त पड़ी महंगी, 5 लोगों की गई जान

माहिलपुर : जालंधर से आए रिश्तेदारों के साथ ढाबे पर खाना खाकर घर जल्दी पहुंचने के लिए छह हजार रुपए की शर्त को जीतने के लिए कार को 160 किमी. तक भगाना महंगा पड़ गया और नतीजा ‘डेथ रेस’ के रूप में सामने आया. कार असंतुलित होकर माहिलपुर शहर के आउटर एरिया में एक पेड़ से टकराकर तीन टुकड़ों में बंट गई. कार में पांच लोग सवार थे तो हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कमल किशोर की बेटी ने बताया कि कार में पापा, के अलावा मां मोनिका सहदेव, मामा अमित कुमार, मामी पूजा और उसकी मौसी का बेटा गौरव बग्गा सवार थे.  

Web Title : EXPENSIVE BET OF RS 6000, 5 PEOPLE LIVES