आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- घुसपैठ का देंगे मुंहतोड़ जवाब

सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ पर भारतीय सेना मुंहतोड़ कार्रवाई करेगी. दुश्मन देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. हम इसे कामयाब नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ने पर दुश्मन के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. रावत ने कहा कि अभी तक नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना ने मजबूती से दुश्मन को जवाब दिया है, जिसमें उसको भारी नुकसान हुआ है.

भारतीय सेना दिवस पर आर्मी चीफ जनरल रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हम दुश्मन की नापाक हरकतों पर किसी भी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. हम दुश्मन पर नैतिक प्रभुत्व बनाए हुए हैं और आगे भी बनाए रखेंगे. हमने सेना को निर्देश दिया है कि LoC पर शांति बनाए रखी जाए, लेकिन हम सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे.

आर्मी चीफ ने कहा, ´हमने कश्मीर में आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. हम आतंकवाद का सिर कुचलने के लिए संकल्पित हैं. ´ पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए जनरल रावत ने कहा, ´हमारा पड़ोसी आतंकी संगठनों को हथियार मुहैया कराता है और सीमा पार से घुसपैठ कराने की कोशिश करता है. ´  वहीं, दूसरी ओर सेना दिवस और मकर संक्रांति के मौके पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया. उसने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.

Web Title : INDIAN ARMY CHIEF BIPIN RAWAT AGAIN WARNS PAKISTAN OVER INFILTRATION CEASEFIRE VIOLATION

Post Tags: