झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी LJP, 50 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

झारखंड में सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जोर का झटका लगा है. सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आज शाम तक पार्टी के उमीदवारों की पहली सूची का ऐलान भी हो जाएगा.

राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला प्रदेश इकाई को लेना था. लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश इकाई ने यह फैसला लिया है. पार्टी 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. आज शाम तक पार्टी के उमीदवारों की पहली सूची का ऐलान हो जाएगा.

Web Title : LJP TO CONTEST ELECTIONS ALONE IN JHARKHAND, CANDIDATES TO TAKE OVER 50 SEATS

Post Tags: