विनेश फोगाट को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने जारी किया नोटिस

पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने ´ठिकाने´ में विफलता के लिए नोटिस जारी किया है. विनेश गुरुवार से शुरू होने वाली बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ 2023 में प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करेंगी. हंगरी में यह कार्यक्रम चार दिनों में 16 जुलाई को समाप्त होगा.  ´द ट्रिब्यून´ अखबार के अनुसार, एक डोप नियंत्रण अधिकारी (डीसीओ) ने 27 जून को सोनीपत में विनेश फोगाट के प्रताप कॉलोनी वाले पते का दौरा किया जहां वह नहीं मिली और फोन पर भी उपलब्ध नहीं थी.

रोहन बोपन्ना और एबडेन सेमीफाइनल में पहुंचे, 8 साल बाद भारतीय खिलाड़ी ने किया ये कमाल

रिपोर्ट में बताया गया है ´डीसीओ ने उस तक पहुंचने की कोशिश में 40 मिनट से अधिक समय बिताया और उसके पति सोमवीर राठी को भी फोन किया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. ´

नाडा के परियोजना अधिकारी अंकुश गुप्ता ने विनेश से ´एडीआर की ठिकाने आवश्यकताओं का पालन करने में विफलता´ पर जवाब देने को कहा है. जो एथलीट रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (आरटीपी) का हिस्सा हैं, उन्हें हर तीन महीने में अपने ठिकाने की जानकारी अपडेट करने के लिए एंटी-डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एडीएएमएस) का उपयोग करना पड़ता है. जिमें उन्हें अपना पता, ईमेल पता, फोन नंबर, कार्यसूची, प्रशिक्षण स्थल और कार्यक्रम शामिल करना होता है. विनेश दिसंबर 2022 से आरटीपी का हिस्सा हैं.

रिपोर्ट में साथ कही कहा गया है कि विनेश के पास नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है. हालांकि यह पिछले 12 महीनों में पहली बार विनेश के साथ ऐसा हुआ तो इसे डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन नहीं माना जाएगा.

´मुझे लगता है कि जल्द ही होगा´, लियोनेल मेसी का इंटरनेशनल रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान

रिपोर्ट के अनुसार ´विनेश के पास इस नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है. हालांकि, विनेश को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि 12 महीनों में यह पहली बार है कि उसे ठिकाने का पता नहीं चल पाया है. 12 महीने के अंतराल में तीन ठिकाने की विफलता को डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन माना जाता है, जिसके कारण दो साल का निलंबन हो सकता है. ´

Web Title : NATIONAL ANTI DOPING AGENCY ISSUES NOTICE TO VINESH PHOGAT

Post Tags: