न्यूज़ एंकर ने की खुदकुशी, छोड़ा सुसाइड नोट

नई दिल्ली : दुनिया भर को खबरों को रूबरू करवाने वाली एक महिला न्यूज एंकर आज खुद एक खबर बन गई है. हैदराबाद के एक न्यूज चैनल की एंकर ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली. रविवार देर रात एकंर राधिका रेड्डी ने अपने फ्लैट के पांचवें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. 36 साल की राधिका के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक V6 न्यूज चैनल में राधिका रेड्डी बतौर न्यूज एंकर काम करती थीं. वो पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी. इसका जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी किया है. राधिका ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए किसी और को दोषी ना ठहराया जाए. मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है, जिस वजह से मैंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया है.

कुकपल्ली थाने पुलिस के मुताबिक राधिका ऑफिस से रात को घर पहुंची. कुछ देर बाद तकरीबन रात करीब 10. 40 बजे अपने फ्लैट के पांचवीं मंजिल पर गईं और छलांग लगा दी. इसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पति से आपसी अनबन की वजह से राधिका का 6 महीने पहले तलाक हुआ था. जिसके बाद वो अपने माता-पिता के साथ रहती थीं.

Web Title : NEWS ANCHOR HAS SUICIDE, LEFT SIDE NOTE