नई संसद के उद्घाटन समारोह में PM मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का, होगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. 28 मई को होने वाले इस समारोह को स्मरणीय बनाने के लिए यह सिक्का जारी किया जाएगा. सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा.  इस पर हिन्दी में संसद संकुल और अंग्रेजी में Parliament Complex लिखा होगा. सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा.

अधिसूचना के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा. इसका व्यास 44 मिलीमीटर होगा, जबकि किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार में गोलाकार होगा.  मंत्रालय के मुताबिक सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में लिखे दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा.

उद्घाटन समारोह हवन और पूजा के साथ शुरू होगा.  इसके बाद पीएम मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. यहां शैव संप्रदाय के महायाजक पीएम मोदी को राजदंड सेंगोल सौंपेंगे.  सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा.

Web Title : PM MODI TO RELEASE RS 75 COIN AT OPENING CEREMONY OF NEW PARLIAMENT

Post Tags: