राष्ट्रपति ने स्वीकारा अरविंद सावंत का इस्तीफा, अब बीजेपी के यह नेता संभालेंगे मंत्रालय

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अरविंद सावंत केंद्र सरकार में भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय में संभाल रहे थे. लेकिन महाराष्ट्र में जारी सियासी रस्साकशी के चलते उन्होंने सोमवार को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का कार्यभार भी महाराष्ट्र से ही आने वाले नेता को सौंपा गया है. केंद्र सरकार में सूचना प्रसारण और पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे प्रकाश जावड़ेकर को अब भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई है.

Web Title : PRESIDENT ACCEPTS ARVIND SAWANTS RESIGNATION, NOW BJP LEADER TO TAKE OVER MINISTRY

Post Tags: