सांसद ने विकास की कलई खोली

धनबाद : जिला अनुश्रवण समिति की बैठक से बाहर निकलते ही सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने जिले में विकास के खेल का भांडा फोड़ दिया. बुधवार को जिला समाहरणालय में पत्रकारों से बताया कि विकास के करोड़ों-अरब की राशि का धनबाद में जमकर दुरूपयोग हुआ है.

प्रशासन के लोगों को यह मालूम नहीं कि किस योजना पर किसके आदेश से काम हुआ. किसने सरकारी राशि के दुरूपयोग की सरकारी योजना का निरीक्षण किया.

ठीकेदार को भुगतान हो गया लेकिन जिले की बहुत सी योजनाएं सिर्फ सरकारी धन का दुरूपयोग ही साबित हुई. सभी डिपार्टमेंट का एक ही हाल है.

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का ज्यादा बुरा हाल है. धनबाद-कपुरिया सड़क पर चुनाव के समय देखा कि लेवलिंग हुई. फिर उसपर बड़े-बड़े गड्ढे हैं.

बैठक में इस कार्य की सारी प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनी है. इसमें जिले के विधायक राज सिन्हा और अरूप चटर्जी को शामिल किया गया है.

इसके अलावा भी कई योजनाओं की जांच होगी. मुनिडीह से चंदनकियारी को जोड़ने के लिए पुल काफी पहले ही बन गया है लेकिन अभी तक एप्रोच रोड नहीं बना है.

अब जमीन एक्वायर होगा और फिर एप्रोच रोड बनेगा. जबकि, पहले एप्रोच रोड की योजना बननी चाहिए थी.

झरिया बनियाहीर में एक अस्पताल बने काफी दिन हो गए हैं. डिपार्टमेंट का कहना है कि ठीकेदार ने भवन उन्हें सौंपा नहीं है.

ठीकेदार को भुगतान भी हो गया है. अब खाली भवन से सामान चोरी हो रहे हैं. इसी तरह कई जगह अनुपयोगी स्वास्थ्य केंद्र बनकर बेकार पड़े हैं.

गोविंदपुर, बलियापुर आदि में ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं. वि़़द्युत विभाग की लापरवाही से 11 हजार वोल्ट की करंट से चूडामण महतो को अपना हाथ गंवाना पड़ा. जिला प्रशासन ने जांच में विद्युत विभाग को जिम्मेवार बताया.

लेकिन, बिजली विभाग ने विभागीय जांच कर खुद को क्लीन चीट दे दिया है. अंत में सांसद ने कहा कि डीसी का प्रयास तो ठीक है पर रिजल्ट नहीं आ रहा है.

पांच महीने बाद हुई अनुश्रवण समिति की ताजा बैठक और पिछली बैठक को ध्यान करते हैं तो दिखता है कि धनबाद में सही काम ने गति नहीं पकड़ी है.

अनुश्रवण समिति की बैठक में जिले की विभिन्न समस्या की चर्चा हुई. इनमें ट्रैफिक समस्या, पानी, बिजली, सड़क आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने की. गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी के अलावा अन्य के प्रतिनिधि थे. बैठक में डीसी प्रशांत कुमार के साथ जिले के प्रायः सभी विभागों के प्रमुख थे.

Web Title : MEETING OF DHANBAD MP AND MLA WITH ADMINISTRATION