शाकद्वीपीय ब्राहमण परिचय पुस्तिका का विमोचन

धनबाद के शाकद्वीपीय ब्राहमण समाज की बैठक डाक्टर बृज बिहारी पाठक की अध्यक्षता में सत्यनारायण मंदिर ,पुराना बाजार में हुई.

मौके पर डाक्टर एमएम मिश्रा ने शाकद्वीपीय ब्राहमण परिचय पुस्तक का भी विमोचन भी किया.

बैठक संघटन के संरक्षक एवं प्रबंधक गुण तथा समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया .

प्रबंधन मंडली  के मुरली मिश्र ,यसवंत मिश्र , जयनंदन मिश्र , अंबरीष पाठक , सुनील पाण्डेय सहित समाज के दर्जनों सदस्य मौजूद थे .

Web Title : SHAKALDWIPIY BRAHMAN PARICHAY PUSTIKA KA BIMOCHAN