मॉल कर्मियों के शोषण का विरोध धरना देकर किया

धनबाद : झारखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले कोयलांचल के बेरोजगार युवकों ने मॉल में काम करनेवाले कर्मियों के शोषण का विरोध रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना देकर किया.

धरनार्थियों ने राज्य सरकार से नियोजन नहीं मिलने तक बेरोजगार युवकों को भत्ता देने की मांग की.

धरनार्थियों ने बताया कि बेरोजगार युवकों के बल पर नेता अपना उल्लू तो सीधा कर लेते हैं लेकिन उनके भविष्य की कोई नहीं सोचता.

उन्होंने सरकार से न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि करने और बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द बेरोजगार युवकों को देने की मांग की.

मांग नहीं माने जाने पर संघ जन प्रतिनिधियों के आवास का घेराव करेगा.

 

Web Title : DHARNA AGAINST EXPLOITATION OF MALL EMPLOYEES