आत्महत्या नहीं मारपीट से हुई थी तृप्ति की मौत

झरियाः- तृप्ति सिंह मौत मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. पोस्टमार्टम रिर्पोट में मारपीट करने की बात सामने आयी है.

गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व कोयरीबांध निवासी तक्षत सिंह की पत्नी तृप्ति सिंह ने कथित आत्महत्या कर ली थी. जबकि उसके भाई सिन्दरी निवासी विष्णु भारद्वाज ने झरिया थाने में मृतका की सास एवं ननद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

झरिया पुलिस ने कांड संख्या 67/16 धारा 304बी 34 के तहत मामला दर्ज किया है. इस संबध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट में नशिली दवाई खाने संबधी कोई मामला नहीं आया है.

Web Title : SUICIDE DID NOT KILL DEATH OF SATIETY