थानेदारों को ठोस कार्रवाई करने का निर्देश : एसपी

धनबाद : पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने लंबित वारंट कुर्की व कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

पुलिस कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग में एसपी ने मई माह के आपराधिक कांडों की समीक्षा की.

थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि जिले में मई माह में बड़ी आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है.

हत्या की दो, डकैती की एक, वाहन चोरी की 49 व अन्य चोरी की 26 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

एसपी ने बाइक चोरी पर रोकथाम व चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए थानेदारों को ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

साथ ही सिंदरी, झरिया व महुदा इंस्पेक्टरों को कांड, केस व कुर्की डिस्पोजल कराने में की गयी कार्रवाई के लिए जीएस दिया.

बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Web Title : THANEDARON CONCRETE ACTION DIRECTED TO: SP

Post Tags:

SP DSP