एक दिवसीय वनौषधी संगोष्ठी का आयोजन

जोरापोखर : झरिया के भागा मे बुधवार को एक दिवसीय वनौषधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश देवरालिया ने भगवान धनवंतरी  की पूजा के बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मौके पर मौजूद जिले के वैद्यो ने पौधो की उपयोगिता और उनके ओषधिय गुणो पर प्रकाष डाला. वैद्य सुख लाल ने तीन सौ से अधीक पौधो को दिखाकर उनके उपयोगिता व उनके गुणो से लोगो को अवगत कराया.

उन्होने कहा कि अपने घरो मे इन पौधो को लगाकर हम कई रोगो का निदान कर सकते है. अंग्रेजी दवाओ से तत्काल राहत तो मिलती हैं पर उनके साईड ईफेक्ट मानव के लिए घातक होते हैं.

कार्यक्रम मे वैद्य मोती लाल मरांडी वानेष्वर मरांडी, आनंद मरांडी, भुनेश्वर सोरेन के अलावा विजय लिल्हा, डा. देवकी नंदन पाण्डेय, बलदेव पाण्डेय, राज कुमार अग्रवाल शंभू प्रसाद गुप्ता, नीरज पाण्डेय, अविनाश सोरेन आदि मौजूद थे.

Web Title : THE ONE DAY SEMINAR ORGANIZED BY HERBAL