कम कीमत में खरीदना है परफ्यूम, ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट

कोई भी लुक पूरा करने के लिए जितना मेकअप, जूते, हेयर स्टाइलिंग जरूरी है उतना ही ज्यादा परफ्यूम भी जरूरी होते हैं. हर लुक में कॉन्फिडेंस काफी अच्छा आता है अगर आप बहुत अच्छी खुशबू से सराबोर होती हैं. भले ही अच्छी खुशबू सबको अच्छी लगती हो, लेकिन कई बार हम पैसों के चक्कर में बड़े ब्रांड्स के परफ्यूम नहीं खरीद पाते. परफ्यूम्स कितने महंगे आते हैं अब इसका अंदाज़ा तो आप लगा ही सकती हैं. तो ऐसे कौन से परफ्यूम हैं जिन्हें कम दाम में खरीदा जा सकता है और वो महंगे परफ्यूम्स वाली खुशबू और कंसिस्टेंसी भी देंगे? चलिए जानते हैं-  

Titan Skinn Sheer Woman Perfume 

इस परफ्यूम की खुशबू काफी चियरफुल लगती है. अगर आपको फूलों की खुशबू काफी पसंद है तो आप इसे खरीद सकती हैं. मूड को रिलैक्स करने के लिए इस परफ्यूम की खुशबू काफी अच्छी साबित हो सकती है. इसकी बॉटल काफी खूबसूरत दिखती है. ऊपर डायमंड शेप का कैप लगा हुआ है जिसे देखकर काफी अच्छा लगता है. इसकी पैकेजिंग ट्रैवल फ्रेंडली है.   

United Colors of Benetton United Dreams Stay Positive Eau De Toilette

ये परफ्यूम स्पेन में बना हुआ है और ये काफी अच्छी ग्लास बॉटल में आता है. अगर आपको सिट्रस जैसी खुशबू पसंद है तो ये परफ्यूम जरूर पसंद आएगा. इसमें व्हाइट फ्लावर्स, चंदन और मस्क की खुशबू खास है. इसकी खुशबू ऐसी नहीं है कि किसी को इससे परेशानी हो. इसकी खुशबू काफी फ्रूट बेस्ड है और इसे आप काफी पसंद कर सकती हैं.  

Armaf Club De Nuit EDP for Women 

अगर आप और सस्ते में कोई परफ्यूम ढूंढ रही हैं तो आप इस परफ्यूम को चुन सकती हैं. ये परफ्यूम 100ml ग्लास बॉटल में आता है और इसकी खुशबू काफी फ्लोरल और फ्रूटी है. इसमें गुलाब की पंखुड़ियों की खुशबू, जैस्मिन की खुशबू और लीची की खुशबू मिली हुई है. इस ब्रांड पर भरोसा किया जा सकता है. ये धीरे-धीरे भारत में लोकप्रिय हो रहा है.  

Adidas Eau De Toilette Female Natural Vitality Spray

अगर आप बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती हैं और 500 रुपए की कीमत में ही आप कोई अच्छा परफ्यूम खरीदना चाहती हैं तो एडिडास का ये परफ्यूम बेस्ट हो सकता है. इसमें भी फ्लोरल खुशबू आएगी. इसकी लॉन्ग लास्टिंग पावर काफी अच्छी है. इसकी खुशबू काफी नैचुरल लगती है और ये आपको पसंद आ सकता है.  

The Body Shop Strawberry Body Mist - For Women

ये एक और ऐसा प्रोडक्ट है जो आप 1000 रुपए से कम की कीमत में खरीद सकती हैं. सुबह नहाने के बाद आप इस मिस्ट को अपनी बॉडी में छिड़किए और पूरे दिन खुशबू का अहसास लीजिए. ये रोज़ाना ऑफिस के लिए तैयार होने के समय आप इस्तेमाल कर सकती हैं. ये परफ्यूम काफी अच्छा है और इसे आप कम दाम में भी खरीद सकती हैं.  

Revlon Charlie Perfume Bottle Gold

जहां बात 1000 रुपए से कम कीमत वाले परफ्यूम्स की भी हो रही है तो आप इस परफ्यूम को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. ये परफ्यूम काफी अलग खुशबू देता है. फूलों की खुशबू के साथ-साथ अगर आपको प्राकृतिक खुशबू पसंद है जैसे ट्रेकिंग करते समय जंगल की या ताज़ी घास की खुशबू, कई अलग-अलग तरह से वाइल्ड फ्लावर की खुशबू, चंदन की लकड़ी की खुशबू तो इस परफ्यूम के कई वेरिएंट ट्राई कर सकती हैं. ये रेवलॉन का क्लासिक परफ्यूम है.  

Nike Trendy EDT for women

एडिडास ब्रांड की तरह एक और ब्रांड नाइकी भी अपने परफ्यूम काफी लॉन्ग लास्टिंग बनाता है. ये परफ्यूम काफी सस्ते दामों में मिल सकते हैं नाइके के परफ्यूम के कई वेरिएंट हैं जो आपको पसंद आएंगे.  

Yardley London Lavender Perfume - Eau De Toilette 

अगर आपको एग्जॉटिक और फेमस इंटरनेशनल ट्रैवल डेस्टिनेशन पसंद हैं और वहां के माइल्ड फूलों की खुशबू पसंद है तो यार्डले लीजिए. इंग्लिश वाइल्ड फ्लावर की बेस्ट खुशबू आपको 1000 रुपए से कम कीमत में मिल जाएगी. ये आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा.  

V 19. 69 Italia La Paradis

इटैलियन पास्ता के साथ-साथ अगर इटैलियन खुशबू का शौख है और कम दाम में आप कोई ऐसी खुशबू खरीदना चाहती हैं तो V (Versace) 19. 69 ब्रांड चुनिए. इसके प्रोडक्ट्स आपको 500 रुपए की कीमत में यहां तक कि उससे कम कीमत में भी मिल जाएंगे. ट्रैवल फ्रेंडली पैकेजिंग में आने वाले ये परफ्यूम आपको काफी अच्छा लग सकता है.  

Moi by Nykaa Raison D´Etre Eau de Parfum

फ्रेंच परफ्यूम की खुशबू तो आपको पता ही है. फ्रेंच शब्द ´moi´ का मतलब है ´मैं´ और ये परफ्यूम खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया था.  


Web Title : BUYING PERFUME AT A LOWER PRICE, THESE OPTIONS CAN BE THE BEST

Post Tags: