हर महिला चाहती है कि नए साल की शुरुआत यादगार तरीके से हो. इसके लिए महिलाएं नए साल पर खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जाने की प्लानिंग शुरू कर देती हैं. अगर आप इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स पर घूमने जाना चाहती हैं तो इस पर आने वाल खर्च मायने रखता है. पॉपुलर डेस्टिनेशन्स पर घूमने में आमतौर पर ज्यादा खर्च होता है. साथ ही ऐसी जगहें पहले से बुक हो जाती हैं, जिससे मनपसंद डेस्टिनेशन्स पर घूमना और वहां स्टे करना मुश्किल हो जाता है. अगर आप 2020 में कम बजट में इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स विजिट करना चाहती हैं तो इन 5 जगहों पर घूमना आपको बहुत रास आएगा.
कंबोडिया
अंकोरवाट के मंदिर से लेकर Phnom Penh, Siem Reap, Sihanoukville और Koh Rong Islands तक, कंबोडियो में घूमने के लिए ढेर सारे अट्रैक्टिव डेस्टनेशन्स हैं. एंजेलिनी जोली की फिल्म ‘Lara Croft Tomb Raider’ रिलीज होने के बाद खासतौर पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गया. दिलचस्प बात ये है कि यहां घूमना बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है. कोलकाता से Phnom Penh की रिटर्निंग फ्लाइट का खर्च लगभग 25,000 का आता है.
वियतनाम
वियतनाम दक्षिण एशिया का ऐसा देश है, जहां नदियां, गुफाएं, मंदिर, पहाड़ और बीच देखने लायक हैं. यहां के निवासी बाहर से आने वाले सैलानियों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं. अगर आप वियतमान घूमने जा रही हैं तो आपको यहां पर Hanoi, Ho Chi Minh और Ha Long जैसी जगहों पर जरूर जाना चाहिए. भारत से वियतनाम जाने के लिए आप बैंगलुरु से फ्लाइट ले सकती हैं. यह रास्ता 4 घंटे में कवर हो जाता है और इनके बीच की दूरी लगभग 3,190 किमी है. वियतनाम के लिए पैकेज की शुरुआत 25,000 से शुरू होती है.
मिस्र
मिस्र अपने pharaohs और पिरामिड्स के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां दुनियाभर से सैलानी वर्ल्ड हैरिटेज साइट्स की सैर के लिए आते हैं. आपको यह जानकर खुशी होगी कि यहां की नाइट लाइफ भी काफी एक्साइटिंग है. यहां की लोकल कुजीन का मजा लेना और यहां की सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखना एक अनूठा अनुभव है. यहां एलेक्जेंड्रिया, अबु सिंबेल और शर्म-अल-शेख जैसे डेस्टिनेशन्स पर जाना आपको कतई मिस नहीं करना चाहिए. नई दिल्ली-कायरो की रिटर्न फ्लाइट का खर्च 27,000 के लगभग आता है और इसके पैकेज की शुरुआत 43,500 रुपये से होती है.
जॉर्डन
मिस्र की तरह जॉर्डन में भी पिछली एक दशक में काफी बदलाव आए हैं और यहां के लोग सैलानियों का खुशी से स्वागत करते हैं. यहां दुनियाभर के लोगों का आना होता है. साथ ही यहां पर नेचुरल और कई ऐसे मैन मेड चीजें भी हैं, जो लोगों को आकर्षित करती हैं. मसलन यहां के मृत सागर का पानी औषधीय माना जाता है. कई तरह की बीमारियां इस पानी के संपर्क में आने से ठीक हो जाती हैं. यहां का प्राचीन शहर पेट्रा भी देखने में काफी एक्साइटिंग लगता है. इसके अलावा यहां के रेगिस्तान और समंदर किनारे घूमना भी सैलानियों को खूब रास आता है.
रूस
भारत से बजट में फॉरेन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर पर जाना हो तो रूस उसके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. यहां St. Petersburg, Moscow और Nizhny Novgorod जैसी जगहों की सैर करने पर रूसी संस्कति को करीब से देखा जा सकता है. साथ ही इन जगहों पर घूमने पर यहां की आवाभगत और शाही रहन-सहन को देखने का भी मौका मिलता है.