सिर्फ 10 मिनट में बनाएं बच्चों के लिए टेस्टी मैकरोनी चाट घर पर

मैकरोनी का नाम सुनते ही बच्‍चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के मुंह में पानी आ जाता है. जी हां यह बच्‍चों की फेवरेट डिश में से एक है, लेकिन इसका नाम सुनते ही भूख लगने लगती है. आपको अगर मैकरोनी खाना पसंद है और कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मैकरोनी चाट अपने घर पर आसानी से बना सकती हैं. मैकरोनी चाट की ये रेसिपी बहुत ही आसान है. अगर आपका खाना खाने का मन नहीं कर रहा और आप अपने स्वाद को अच्छा करने के लिए कुछ खाना चाहती हैं तो ऐसे में मैकरोनी चाट का स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. आज हम आपके साथ मैकरोनी चाट की आसान रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. तो देर किस बात की आइए इसकी टेस्‍टी और आसान रेसिपी के बारे में जानें.

सामग्री

·         मैकरोनी- 1 कप

·         प्‍याज- 1

·         टमाटर-1

·         स्‍वीट कॉर्न- 1/4 कप

·         मूंगफली-4 चम्‍मच

·         लाल मिर्च पाउडर- स्‍वादानुसार

·         चाट मसाला पाउडर- 1/4 चम्‍मच

·         हरी चटनी- 1 चम्‍मच

·         इमली की चटनी- 1 चम्‍मच

·         नींबू का रस- 2 चम्‍मच

·         नमक- स्‍वादानुसार

·         गर्निश के लिए- पतली वाली सेव

·         बारीक कटा-धनिया पत्ती

विधि

Step 1

सबसे पहले प्‍याज और टमाटर को बारीक-बारीक काट लें. फिर मैकरोनी को अच्‍छी तरह से उबालकर और छानकर रख दें.

Step 2

स्‍वीट कॉर्न को भी स्‍टीम कर लें. मूंगफली को थोड़े से तेल में भून लें.

Step 3

अब एक बर्तन में गार्निशिंग की चीजों के अलावा अन्‍य सभी चीजों को डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं.

Step 4

आपकी मैकरोनी चाट तैयार है. इसे आप सेव और धनिया पत्ती से गर्निश करके सर्व करें.

Step 5

     यह मैकरोनी चाट टेस्‍टी होने के साथ-साथ जल्‍दी बनती है और यह आपके बच्‍चों को बहुत पसंद आयेगी.

Web Title : CREATE IN JUST 10 MINUTES TESTY MACARONI LICKING FOR KIDS AT HOME

Post Tags: