BSNL ने लॉन्च किया धांसू ब्रॉडबैंड प्लान, यूजर्स को रोजाना मिलेगा 33GB डेटा


नई दिल्ली: पांच सितंबर को रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गीगा फाइबर सर्विस की शुरुआत की. जियो गीगाफाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से 8,499 रुपये की रेंज में हैं. 699 रुपये वाले शुरुआती प्लान में 100Mbps की स्पीड मिलेगी. अपने ब्रॉडबैंड ग्राहको को लुभाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत फाइबर सर्विस को लॉन्च किया था.

भारत फाइबर सर्विस के अंतर्गत BSNL ने हाल ही में 1999 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 33GB डेटा मिलता है. इस प्लान में स्पीड 100Mbps है. वैसे भारत फाइबर सर्विस  प्लान की शुरुआत 777 रुपये से होती है, जिसमें 50Mbps की स्पीड मिलती है. कुल डेटा 500GB मिलता है. डेटा लिमिट पूरा होने पर स्पीड घटकर 2Mbps पर पहुंच जाती है. 849 रुपये के प्लान में 600जीबी डेटा मिलता है, जिसकी स्पीड 50Mbps होती है.

1277 रुपये के रिचार्ज से इंटरनेट स्पीड 100Mbps की मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 750जीबी डेटा मिलता है. 2499 रुपये से रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को रोजाना 40जीबी डेटा मिलता है. वहीं, अगर 4499 और 5999 रुपये से रिचार्ज करवाते हैं तो यूजर्स को रोजाना 100Mbps की स्पीड से 55जीबी और 80जीबी डेटा मिलता है. डेटा लिमिट समाप्त होने पर स्पीड घटकर 88Mbps हो जाती है.

Web Title : BSNL LAUNCHES RIGGAL BROADBAND PLAN, USERS WILL GET 33GB OF DATA DAILY

Post Tags: