Nokia 2.3 हुआ सस्ता, अब सिर्फ 7,199 रुपये में

नोकिया ने पिछले साल दिसंबर में भारत में अपने Nokia 2. 3 को लॉन्च किया था, वहीं अब महज दो महीने बाद कंपनी ने Nokia 2. 3 की कीमत में कटौती कर दी है. Nokia 2. 3 को अब एक हजार रुपये की कटौती के साथ 7,199 रुपये में खरीदा जा सकता है. इससे पहले इसकी कीमत 8,199 रुपये थी.

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ स्टॉक एंड्रॉयड पाई 9. 0 दिया गया है. वहीं इस फोन को एंड्रॉयड 10 का भी अपडेट मिलेगा.   Nokia 2. 3 में 6. 2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच भी मिलेगा. इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा.

नोकिया 2. 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ के लिए है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2. 4 है.

फोन की बॉडी पॉलिमर की है. इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5. 0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3. 5एमएम का हेडफोन जैक है. फोन में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ 5 वॉट का चार्जर मिलेगा.

Web Title : NOKIA 2.3 CHEAPER, NOW AT JUST RS 7,199

Post Tags: