टीवी चैनल चुनने के लिए ट्राई ने पेश किया वेब एप्लिकेशन

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टीवी उपभोक्ताओं को चैनल चुनने में सहूलियत देने के लिए एक वेब एप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस एप के जरिए उपभोक्ता केवल और डीटीएच ऑपरेटर्स द्वारा दिए गए पैक्स और उसकी कीमतों का अंदाजा लगा सकेंगे. ट्राई के इस एप की मदद से उपभोक्ता अपनी पसंद के चैनल्स चुनने के बाद बिल का प्रिंट भी निकाल सकेंगे. वह इस प्रिंट को अपने केवल या डीटीएच ऑपरेटर्स को दे सकते हैं. ट्राई ने यह कदम केवल ऑपरेटर्स की मानमानी और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उठाया है.  

एक फरवरी से होंगे नए नियम लागू 

ट्राई के डीटीएच और केबल से जुड़े नए नियम 1 फरवरी, 2019 से लागू होने जा रहे हैं. इस दिन से उपभोक्ता को सिर्फ उन चैनल्स के पैसे देने होंगे, जिन्हें वो देख रहे हैं. हालांकि, लोगों में इस बात का लेकर उलझन है कि उन्हें महीने में कितना भुगतान करना होगा.

इस तरह ले पाएंगे जानकारी 

1) ट्राई के इस इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करन के लिए आपको https://channel. trai. gov. in पर जाना होगा.

2) यहां नीचे गेट स्टार्टटेड टैब पर क्लिक करना होगा. एक नया पेज खुल जाएगा.  

3) अब 330 चैनल्स का एक सूची होगा. आप जो चैनल देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.

4) चैनल सिलेक्ट करने के बाद व्यू सेक्शन पर क्लिक करें.

5) आपका महीने का बिल खुल जाएगा. इसमें 25 फ्री चैनल सभी के लिए शामिल रहेंगे.

6) बिल पर 18 फीसदी जीएसटी के साथ कुल बिल आ जाएगा.  

7) इस बिल का आप डाउनलोड करके केबल या डीटीएस ऑपरेटर को दिखा सकते हैं.

चैनल चुनने में बरतें सावधानी 

ट्राई के नए नियम के मुताबिक, उपभोक्ता को ही अपना चैनल चुनना है. इसलिए चैनल चुनते समय सावधानी बरतें. एक परिवार लगभग 20-40 चैनल्स ही देखता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही चैनल चुनें. पिछले कुछ दिनों में 27 ब्रॉडकास्टर्स ने 148 पे चैनल्स की कीमतों में कटौती की है, जबकि 15 बड़े ब्रॉडकास्टर्स ने बुके की कीमत घटा दी है.

Web Title : TRAI CHANNEL SELECTOR APPLICATION INTRODUCED TO HELP USERS CHOOSE CHANNELS

Post Tags: