Vivo Z6 5G चार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली :  टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने जेड सीरीज के लेटेस्ट जेड6 5जी (Vivo Z6 5G) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है. इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप, एचडी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिला है, जिससे फोन गेम खेलने के दौरान गर्म नहीं होगा. हालांकि, वीवो ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. तो चलिए जानते हैं वीवो जेड6 5जी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.. .

वीवो ने इस फोन को 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ चीनी बाजार में उतारा है. कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,198 (करीब 22,000 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,598 (करीब 26,000 रुपये) रखी है. वहीं, इस फोन की प्री-बुकिंग 29 फरवरी यानी शनिवार से शुरू हो जाएगी.

कंपनी ने इस फोन में 6. 57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

वीवो ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के प्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है.

कंपनी ने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5. 1, जीपीएस, जीपीएस, 3. 5 एमएम हेडफोन और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं.

Web Title : VIVO Z6 5G LAUNCHED WITH FOUR CAMERAS, KNOW PRICE AND SPECIFICATIONS

Post Tags: