इसी महीने लांच हो रही है शाओमी की ये शानदार घड़ी, फीचर्स आपको बना देंगी दिवाना

नई दिल्ली : मोबाइल फोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक शाओमी अपने नए स्मार्टवाच को 2020 में लांच करने के तैयार है. शाओमी अपना गोल डायल वाला वॉच कॉलर तीन जनवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह स्मार्टवॉच काफी हद तक हुअमी की अमेजफिट जीटीआर की तरह है, जिसमें गोल डायल और कलरफुल वॉच स्ट्रैप भी होगा. शाओमी के सब-ब्रांड मिजिया ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक टीजर शेयर किया, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है.

टीजर से हमें पता चलता है कि शाओमी वॉच कलर गोल डिस्प्ले लेकर आ रहा है, जो 1. 39 इंच डेगोनल और 454 गुना 454 पिक्सल रिजोल्युशन के साथ होगा. जीएसएम एरिना की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और बैरोमीटर सहित यह सभी स्टैंडर फिटनेस ट्रैकिंग फीचर को सपोर्ट करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि तैरते समय भी इसको इस्तेमाल में लाया जा सकेगा. शाओमी वॉच कॉलर सिलवर, गोल्ड और ब्लैक तीन रंगों में आएगा.

उल्लेखनीय है कि शाओमी इस साल कई नए फीचर फोन लाने को तैयार है. लेकिन साथ ही कंपनी इस बार अन्य गैजेट्स पर भी जोर दे रही है. कंपनी नए इयरबड्स के साथ ही घर के सामानों को भी भारत में लांज करने पर विचार कर रही है.

Web Title : XIAOMIS GREAT WATCH, FEATURES WILL MAKE YOU A DEPARTURE THIS MONTH.

Post Tags: