INDvsSA: क्या रांची टेस्ट में खेल सकते हैं जोंटी रोड्स, हरभजन सिंह ने दी यह सलाह

रांची: मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज (India vs South Africa) का आखिरी मैच करीब आ गया है. यह मैच रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज गंवा चुका है. अब उसके सामने व्हाइट वॉश से बचने की चुनौती है. हरभजन सिंह ने इसी चुनौती को जोंटी रोड्स से जोड़ दिया है. उन्होंने रोड्स को रांची टेस्ट में खेलने क चुनौती दी है.  

जोंटी रोड्स  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हैं. वे 2000 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रोड्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की. इसमें वे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. रोड्स ने इस पोस्ट में लिखा, ‘हरे और सुनहरे रंग की इस जर्सी को फिर से पहनना अच्छा लग रहा है. भले ही यह सिर्फ फोटोशूट ही क्यों ना हो. ’

जोंटी रोड्स के इस पोस्ट पर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह चुटकी लेने से नहीं चूके. उन्होंने मजाकिया लहजे में पूछा, ‘क्या आप रांची में आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका को जोंटी की बैटिंग की जरूरत है. ’

 हरभजन सिंह की इस टिप्पणी का जवाब देने से जोंटी रोड्स भी नहीं चूके. उन्होंने जवाब दिया, ‘उन्हें (दक्षिण अफ्रीकी टीम) मुझसे ज्यादा की जरूरत है. ’

दरअसल, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को दोनों ही टेस्ट मैचों में बुरी तरह से हराया है. उसने पहला मैच 203 रन और दूसरा मैच पारी व 137 रन से जीता था. इन मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई.  


Web Title : INDVSSA: CAN JOANTI RHODES, HARBHAJAN SINGH PLAY IN RANCHI TEST

Post Tags: