घर और दुकान में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए अपनाएं फेंगशुई के ये टिप्स

फेंगशुई में कछुए को शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से कामयाबी के साथ धन-दौलत और खुशहाली भी आती है. इसे अपने ऑफिस या मकान की उत्तर दिखा में रखें. याद रहे कछुए को जब भी रखें तो उसका चेहरा अंदर की ओर होना चाहिए तभी दिशा शुभ होगी. इसे कभी जोड़े में न रखें.

ड्रेगन मुंह वाला कछुआ सौभाग्य का प्रतीक है. अत: इसे शयनकक्ष में न रखें. इसको बैठक हॉल में रखें. अगर यह पूर्व या उत्तर दिशा में रखा जाए तो बहुत ही बेहतर है.

फेंगुशई से वास्तु दोष निवारण में दूसरा नंबर कछुआ का आता है. ऐसे में आपके घर में अगर कछुआ उपस्थित है तो समझिए कि आपकी बीमारी और शत्रुओं से छुट्टी हो गई है.


परिवार का फोटो क्यों लगाएं घर में?

लकड़ी तथा उससे बनी वस्तुओं का हमारे जीवन में काफी महत्व है.

फेंगशुई के अनुसार लकड़ी की वस्तुएं घर या दफ्तर के पूर्व दिशा में स्थापित करने से यह दिशा ऊर्जावान होती है.

यदि आप भी अपने घर और दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना चाहते हैं तो नीचे लिखी लकड़ी की वस्तुएं रखकर इन्हें सुधार सकते हैं-

01. यदि घर, कार्यालय, शो-रूम आदि के पूर्वी हिस्से में लकड़ी का फर्नीचर या लकड़ी से निर्मित वस्तुएं अलमारी, शो पीस, पेड़-पौधे या फ्रेम जड़े हुए चित्र लगाए जाएं, तो अपेक्षित लाभ होता है.

02. परिवार की खुशहाली और स्वास्थ्य के लिए पूरे परिवार का फोटो लकड़ी के फ्रेम में जड़वाकर घर की पूर्वी दीवार पर लटकाएं.

 03. घर की बैठक में जहां घर के सदस्य आमतौर पर एकत्र होते हैं, वहां बांस का पौधा लगाना चाहिए. पौधे को बैठक के पूर्वी कोने में गमले में रखें.

04. नुकीले औजार जैसे- कैंची, चाकू आदि कभी भी इस प्रकार नहीं रखे जाने चाहिए कि उनका नुकीला बाहर की ओर हो.

05.  शयन कक्ष में पौधा नहीं रखना चाहिए, किन्तु बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूल रखने चाहिए. इन फूलों को रात को कमरे से हटा दें.

 06. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए चंदन आदि से बनी अगरबत्ती जलाएं. इससे मानसिक बेचैनी कम होती है.

07. तीन हरे पौधे मिट्टी के बर्तनों में घर के अंदर पूर्व दिशा में रखें. बोनसाई व कैक्टस न लगाएं क्योंकि बोनसाइ प्रगति में बाधक एवं कैक्टस हानिकारक होता है.

Web Title : ADOPT THESE TIPS OF FENG SHUI FOR POSITIVE ENERGY IN HOME AND SHOP