शादी में आ रही है अड़चने, परेशान न हो, पियोनिया के फूल करवा सकते हैं आपकी शादी

कई बार शादी में दिक्कतें आती हैं. पियोनिया के फूल फेंग्शुई का एक ऐसा गैजेट है, जो अच्छे जीवनसाथी की तलाश पूरी करने में सहयोग करता है.

फेंग्शुई गैजेट का चमत्कारिक प्रभाव हर किसी का मन मोह लेता है. यहां तक कि शादी कराने में भी फेंग्शुई के गैजेट की भूमिका अहम साबित होती है. दो जिंदगियों के तार जोड़ने वाले ये फेंग्शुई गैजेट हैं- पियोनिया के फूल और चंद्रमा का चित्र.

अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है या फिर आपके किसी दोस्त या बहन-भाई के विवाह में विलम्ब हो रहा है तो फेंग्शुई के ये गैजेट्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं.  इन गैजेट्स का लाभ पाने के लिए बस इतना जानना जरूरी है कि इन्हें कब, कहां और कैसे इस्तेमाल करें.


पियोनिया के फूल

घर के किसी भी कोने की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में फूलों का बहुत महत्व है, लेकिन शयनकक्ष में कभी भी हरे पेड़-पौधे तथा ताजा फूलों का गुलदस्ता ना रखें. फेंग्शुई के अनुसार, पुष्प, पौधे तथा लताएं लकड़ी तत्व की प्रतीक हैं, जो शयनकक्ष में यांग ऊर्जा को बढ़ाते हैं. अधिक यांग शक्ति विवाह सुख में बाधक है.

हां, विवाह योग्य लड़कियों के कमरे में पियोनिया के फूलों की पेंटिंग लगायी जा सकती है. फेंग्शुई में पियानिया को फूलों की रानी कहा जाता है. पियोनिया के फूल सौन्दर्य, प्यार व रोमांस के प्रतीक हैं. यह फूल सामान्य रूप से स्त्रियों से संबंधित माना जाता है. ड्राइंग रूम में पियोनिया के फूलों की पेंटिंग लगाने से शादी योग्य लड़कियों के लिए अच्छे रिश्ते आने शुरू हो जाते हैं. चित्र के स्थान पर वास्तविक पियोनिया के फूल भी रखे जा सकते हैं. इन्हें ड्राइंग रूम के दक्षिण-पश्चिम में रखना चाहिए. विवाह के पश्चात इन चित्रों तथा फूलों को वहां से हटा देना चाहिए.


चन्द्रमा का चित्र 

चन्द्रमा येन ऊर्जा का प्रतीक है. जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र में चन्द्रमा को कोमलता व स्त्री-गुणों का प्रतीक माना जाता है, उसी तरह फेंग्शुई में भी चन्द्रमा अर्थात् येन ऊर्जा स्त्री शक्ति की परिचायक है. ऐसा माना जाता है कि अविवाहित युवती अगर पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा की पूजा करे तो उत्तम पति प्राप्त होता है. यदि किसी कन्या की शादी में विलम्ब हो रहा हो तो कन्या पूर्णिमा के दिन पांच संतरे हाथों में लेकर चन्द्रमा को देखते हुए चलते हुए पानी जैसे नदी, नहर या समुद्र में प्रवाहित करे तो शीघ्र विवाह का योग बनता है. इसके अलावा विवाह योग्य कन्या के शयन कक्ष में ऐसा चित्र, जिसमें चांद या चांद की रोशनी दिखती हो, लगाने से योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है.

Web Title : MARRIAGE IS COMING IN HANDY, DO NOT WORRY, PIANO FLOWERS CAN MAKE YOUR WEDDING