बारिश और मौसम में ठंडक के बाद चमकी बुखार के कहर से थोडी राहत

मुज़फ़्फ़रपुर :  बारिश और मौसम में ठंडक के बाद एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का कहर थोड़ा शांत हुआ है. हालांकि, शनिवार को भी एसकेएमसीएच में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि सात बच्चों को भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर की अंजली कुमारी के रूप में हुई है.

यहां भर्ती कराए गए बच्चों में सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर की पलक कुमारी, अहियापुर जमालाबाद की रानी कुमारी, सोनियापुर की सोनाक्षी कुमारी, बोचहां मझौली की खुशी कुमारी, देवगन का दीपू कुमार, कुढऩी कमतौल का सावन कुमार व सिवाईपट्टी हरसेर की अंकिता कुमारी हैं.  

उधर, केजरीवाल में भी दो बच्चों को इलाज के लिए लाया गया. इनकी पहचान चकिया, पूर्वी चंपारण की सबा परवीन और औराई, घनश्यामपुर की जाह्नवी के रूप में हुई है. इस मौसम में एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल मिलाकर कुल 138 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि, 528 भर्ती कराए जा चुके हैं. फिलहाल, एसकेएमसीएच में 49 बच्चों का इलाज चल रहा है.

Web Title : A LITTLE RELIEF FROM THE HAVOC OF BRIGHT FEVER AFTER RAIN AND COOLNESS IN THE WEATHER

Post Tags:

Fever Bihar