भागलपुर की साध्वी ने चीन में दिखाया दम, जीता कांस्य पदक

भागलपुर : चीन प्रशासित मकाउ में चार से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली एशियन मुए थाई प्रतियोगिता में भारतीय दल ने बेहतर प्रदर्शन किया. भारतीय मुए थाई टीम में भागलपुर की खिलाड़ी साध्वी ठाकुर ने दमखम दिखाया. साध्वी ने मंगलवार को कांस्य पदक लेकर देश और अपने राज्य का मान बढ़ाया है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने पर खेल प्रेमी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि साध्वी का चयन सिक्किम में 2017 दिसंबर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय मुए थाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और 23 अप्रेल को जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप में रजत पदक प्राप्त किया था.

इसके आधार पर एशियन मुए थाई प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ. माउंट कार्मेल स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है. इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष सैयद शाह हसन मानी डॉ. पवन पोद्दार, डॉ. तपन कुमार घोष, डॉ. मुकेश सिन्हा और राम गोविंद ने बधाई दी है. माउंट कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर प्रतिमा और उप प्राचार्य सिस्टर स्टैफी ने बधाई दी है.


Web Title : BHAGALPURS SADHVI SHOWED UP IN CHINA, WON BRONZE MEDAL