चुनाव जीतने के बाद बिहार नहीं आया था, बिहार की माटी का कर्ज है मुझ परः रवि किशन


पटनाः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बिहार की राजधानी पटना में गोरखपुर से सासंद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रवि किशन ने इस मौके पर ना सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया बल्कि बिहार की माटी को नमन किया. रवि किशन ने कहा, ´ चुनाव जीतने के बाद बिहार नहीं आया था, बिहार की माटी का कर्ज है मुझ पर. भोजपुरी माटी ने मुझे पहचान दी, इसके बाद मोदी जी ने मुझे पहचाना. ´

रवि किशन ने कहा कि आज हम मोदी सरकार के 100 दिन को सेलेब्रेट कर रहे हैं,  इस दरम्यान काम की लंबी फेहरिस्त है. बिहार सरकार द्वारा राज्य में शूटिंग करने के लिए अनुदान देने के फैसले की तारीफ करते हुए सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा, ´ बिहार सरकार ने एक बहुत बढ़िया पहल की है, यहां कोई शूटिंग होती है तो 25 लाख रुपया मिलेगा. ऐसा उत्तरप्रदेश में भी हो गया है, झारखंड सरकार बात मान ली और वहां पारित हो गया अनुदान. नालंदा में 30 एकड़ का जमीन लेकर फिल्म प्रोडक्शन हब बनाया जा रहा है. राज्य सरकार से भोजपुरी अवार्ड मिलेगा तो यह प्रोत्साहन का काम करेगा. ´

रवि किशन ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने नेहरू जी की गलती को सुधारा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि पीओके भी हमारा है हमें ये भी चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भारत के रुख से घबरा गया है. आज पाकिस्तान की हालत खराब है.

Web Title : BIHAR DID NOT COME AFTER WINNING THE ELECTIONS, BIHARS MATTIS DEBT IS ON ME: RAVI KISHAN

Post Tags: