CAA हमारा आंतरिक मसला, अमेरिका का बयान अवांछित; भारत ने दिया दोटूक जवाब

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमेरिका की ओर से चिंता जताए जाने पर भारत ने ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है. इसमें अमेरिका की टिप्पणी अवांछित और गैरजरूरी है. इसके अलावा उसके पास नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गलत जानकारी है.

Web Title : CAA OUR INTERNAL ISSUE, US STATEMENT UNWARRANTED; INDIA GAVE A BEFITTING REPLY

Post Tags: