जहरीली शराब बिक्री कराने का असली दोषी सीएम नीतीश कुमार पर हो एफ आई आर

नवादा : राजद के नवादा जिला के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक मोहम्मद कामरान ने विधायक का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कराई यहां शराब वह भी जहरीली बिक रही है वह किसी अधिकारियों की मर्जी से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर जिलों के पदाधिकारी शराब बेचने में संलग्न हैआज दर्जन से ऊपर लोगों के नवादा जिला में मौत हो चुकी है इसके जिम्मेदारी केवल और केवल मुख्यमंत्री  है.

इसलिए मोहम्मद कामरान विधायक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की इस बीच सरकार द्वारा की गई कार्रवाई ओके आलोक में नवादा जिला पुलिस और उत्पाद विभाग अब थोड़ी सक्रियता दिखाई है रात में पुलिस ने कई वाहनों  घरों को जांच किया जिसमें एक आइसक्रीम बेचने वाले के ठेला गाड़ी के अंदर केन बीयर की कई बोतलें शहर के पुरानी बाजार के 1 व्यक्ति के घर के फ्रिज से कई बोतल शराब बरामद की गई. दोनों जगहों पर दोनों को ले लिया गया हिरासत में इसके पहले भी जहरीली शराब आपूर्ति करने वाले 5 लोगों को गोंडापुर और बुधौल से गिरफ्तार किया गया है साथ ही रजौली समेकित चेक पोस्ट पर एक कार से 60 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया वहीं जिले के मेस्कॉ र प्रखंड के एक गांव से 111 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है.


Web Title : CM NITISH KUMAR, WHO IS THE REAL CULPRIT OF SELLING SPURIOUS LIQUOR, IS ON THE FIR

Post Tags: