51 साल से करते है पुरे गाँव की साफ़ सफाई, आदत के कारण भाग गयी दो- दो पत्नियां 

नवादा : बिहार के नवादा के रहने वाले किशोरी सिंह 51 सालो से पुरे गाँव की साफ़ सफाई करते है. पुरे गाँव की साफ़ सफाई करने की इस आदत के कारन उनकी दो पत्नियां उनका साथ छोड़ गयी है वावजूद उनके इस जज्बे में कोई कमी नहीं आई है. किशोरी रोज सुबह चार बजे उठते है और हाथ में झाड़ू लेकर निकल पड़ते है.

इस दौरान उन्हें अगर किसी ने चाय नाश्ते के लिए पूछा तो ठीक नहीं तो वो बिना परवाह के अपना काम करते रहते है. सप्ताह में एक दिन मंदिरों, स्कूल आदि की सफाई करते हैं. वारिसलीगंज नगर पंचायत के सांबे निवासी साधारण किसान चांदो सिंह के 68 साल के पुत्र किशोरी सिंह की शादी के समय आए रिश्तेदारों और भोज आदि के कारण घर के आगे- भीतर गंदगी फैल गई थी. जिसे साफ करने के लिए खुद झाड़ू उठाई. जो आगे चलकर एक जुनून में तब्दील हो गया.

किशोरी सिंह बताते हैं कि निरंतर सफाई अभियान में लगे रहे के कारण गांव के अधिकांश लोग पागल कहते हैं. लेकिन गांव के कुछ पढ़े लिखे और सफाई के प्रति जागरूक लोग तारीफ करते हैं. वे कहते हैं कि पता नहीं क्यों गंदगी देखकर हमें रहा नहीं जाता है.

Web Title : FOR 51 YEARS, THE WHOLE VILLAGE HAS BEEN CLEANED, TWO WIVES WHO FLED BECAUSE OF HABIT

Post Tags: